महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। नक्सलिओं ने IED ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दिया है, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए।

खबरों के मुताबिक, नक्सलियों ने यह धमाका जंभरखेड़ा गांव में बुधवार सुबह किया। नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को उस वक्त निशाना बयाना जब पुलिस की टीम उस जगह जा रही थी, जहां सुबह में ही नक्सलियों ने करीब 25 से 30 गाड़ियों को आग के हवाले किया था। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस की गाड़ी पर नक्सलियों ने हमला किया है, उसमें 16 सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

अब गढ़चिरौली में 15 जवान हुए शहीद, पत्रकार बोले- कोई ‘इंटेलिजेंस फेलियर’ की बात मत करना

इससे पहले नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 27 वाहनों को भी आग लगा दी थी। इस घटना को 150 से ज्यादा नक्सलियों ने अंजाम दिया था। हाल ही में यहां कई नक्सली हमले हुए हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले यहां CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था। नक्सलियों द्वारा CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर किए गए IED ब्लास्ट की चपेट में कई जवान आए थे।

ताज़ा हमले में 15 जवानों की शहादत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “गढ़चिरौली में सी-60 कमांडो पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा”।

चुनाव आयोग ने तेज बहादुर का नामांकन किया रद्द, बोले- इस अन्याय के खिलाफ हम SC जाएंगे

सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी को घेरते हुए कहा, “पिछले 5 सालों में नक्सली हमलों में 390 जवान शहीद हुए हैं, जो मोदी सरकार के भारत की रक्षा के खोखले दावों की पोल खोलते हैं”।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here