लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत सोमवार (29 अप्रैल) को 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच कई जगहों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की ख़बरें आ रही हैं।

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई बूथों पर EVM में खराबी के कारण मतदान नही शुरू हो पाया है। इसके कारण वोट डालने पहुंचे मतदाता हंगामा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सपा ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की है।

कन्नौज की तीन विधानसभाओं में 74 बूथों पर EVM मशीन ख़राब होने की सूचना आ रही है। हालाँकि शिकायत के बाद 4 मशीनें बदली गई हैं। लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है कि मतदान के समय ही मशीनें ख़राब हो रही हैं?

केरल में ‘हाथ’ का बटन दबाने पर ‘कमल’ को गया वोट, हर खराब EVM बीजेपी को वोट क्यों दे रही है?

यहाँ के मिरगांव में बूथ नंबर 86, 87 और 88 पर मतदान शुरू नहीं हो पाया है। सपा का आरोप है कि कन्नौज लोकसभा की छिबरामऊ विधानसभा के बूथ नंबर 189 में तीन बार ईवीएम बदलने के बाद भी अभी तक मतदान बाधित है। इसके अलावा झांसी में भट्टागांव के मतदान स्थल 415 में अब तक मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

वहीं झारखंड के पलामू सीट के कई बूथों पर EVM मशीन ख़राब होने के शिकायत आ रही है। चैनपुर के बूथ नंबर 132 पर ईवीएम का बटन नहीं काम कर रहा है। जबकि डाल्टनगंज के बूथ नंबर 181 और हैदरनगर के बूथ नंबर 101 पर ईवीएम मशीन ख़राब है। बिहार के समस्तीपुर सीट के केवस निजामत में कई ईवीएम ख़राब होने की खबरें आ रही हैं।

गोवा में EVM बनी ‘एवरी वोट फ़ॉर मोदी’ ! मॉक टेस्ट में खराब हुई मशीन, सभी वोट भाजपा को

ईवीएम मशीनें ख़राब होने से बूथों पर लम्बी लाइन लग रही हैं। लाइन लगने की वजह से मतदाता हंगामा कर रहे हैं। वहीं समस्तीपुर के भागीरथपुर पंचायत में 7 हजार से अधिक मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहाँ दो सालों से जूट मिल बंद होने के कारण मजदूर मतदान नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here