यूक्रेन पर रुस के हमले के बीच रुस के एक टेनिस प्लेयर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस टेनिस प्लेयर का नाम है एंड्रे रुब्लेव.

एंड्रे ने मैच के बाद एक कैमरे के सामने आकर लेंस पर ही लिख दिया कि नो वॉर प्लीज… यानी कि जंग की कोई जरुरत नहीं है.

इस टेनिस प्लेयर ने इसके माध्यम से न सिर्फ अपने देश रुस और यूक्रेन बल्कि पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि युद्ध की कोई जरुरत नहीं है.

दुनिया भर में इस टेनिस प्लेयर के इस संदेश की तारीफ हो रही है. लोग न सिर्फ उनकी सराहना कर रहे हैं बल्कि इसे एक आदर्श के तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं.

रुसी टेनिस प्लेयर द्वारा कैमरे के लेंस पर युद्ध के विरुद्ध इबारत लिखे जाने के बाद भारत में भी प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया है. किसान एकता मोरचा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

किसान एकता मोर्चा ने इस मुद्दे पर कहा है कि “भारत के कई खिलाड़ी इंटरनल मैटर बोलकर अपने ही किसानों की आवाज को दबा देते रहें. उन्हें यह देखकर अपने मर रहे जमीर को वापस जगाना चाहिए और सच का साथ देना चाहिए.

वहीं फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने लिखा- रूस के Andrey Rublev अभी सिर्फ़ 24 साल के हैं और #NoWarPlease लिख कर उन्होंने दुनिया भर के ख़ासतौर पर भारत के तमाम सुपरस्टार खिलाड़ियों, अभिनेताओं, प्रभावशाली लोगों को बता दिया है कि रीढ़ क्या होती है और निरंकुश/तानाशाही के खिलाफ कैसे आवाज़ उठाई जानी चाहिए।

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान भारत के खिलाड़ियों का रुख बेहद नकारात्मक रहा.

ऐसे दौर में जब उन्हें देश भर के अन्नदाताओं और किसानों के साथ खड़े होकर उनका समर्थन करना चाहिए था, वह सरकार के भय से किनारे रहें

लेकिन रुस के टेनिस खिलाड़ी ने जिस तरह से अपनी ही सरकार की आका्रमकता के खिलाफ शांति का संदेश दिया है, वो न सिर्फ सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है.

एंड्रे रुब्लेव ने हमारी तरफ के लोगों को भी संदेश दिया है जो लोग व्हाटसएप यूनिवर्सिटी से दिन भर ज्ञान प्राप्त कर नफरत की आग में जल रहे हैं. दिन भर हमला, बम, मिसाइल, हथियार और बर्बादी के सपने देखते रहते हैं.

जिनकी नजर में इंसानियत ध्वस्त हो चुकी है, उन्हें भी बड़ा सबक सिखने की जरुरत है.

हमारे देश के सेलिब्रिटी जिनमें बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के लोग भी शामिल हैं, उन्हें भी अपने रीढ़ की हड्डी को सीधी रखनी चाहिए ताकी उनमें सच को सच और झूठ को झूठ कहने की हिम्मत आ सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here