भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी एक बार फिर से अपनी ही पार्टी की मुसीबत बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वरुण गांधी ने हर बार की तरह इस बार भी केंद्र की मोदी सरकार की मुसीबत बढ़ाने वाला ट्वीट कर दिया है.

करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपियों के बहाने वरुण ने अपनी ही पार्टी के केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है.

यूपी के पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल दागते हुए कहा है कि देश के खजाने का करोड़ों रुपये का चूना लगा के लोग विदेश भाग चुके हैं और सरकार उन पर सुस्त कार्रवाई कर रही है.

वरुण गांधी ने कहा कि पिछले 7 सालों से सरकार इनसे पर्याप्त वसूली भी नहीं कर पा रही है.

बता दें कि इसी बहाने वरुण गांधी ने देश से भाग चुके उद्योगपतियों विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और ऋषि अग्रवाल का नाम लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

ट्वीटर के जरिए सरकार पर हमला करते हुए वरुण ने कहा है कि 67 हजार करोड़ की चोरी कर देश को छोड़ चुके धनपशुओं से पिछले सात सालों में महज एक चौथाई धन वसूली कतई पर्याप्त नहीं है.

देश के आर्थिक शत्रुओं पर इस रहमदिली का बोझ आम हिंदुस्तानी अपने कंधों पर ढो रहा है, जब बचत खाते की ब्याज दरें आज ऐतिहासिक रुप से निचले स्तर पर पहुंच चुका है.

वरुण गांधी के इस ट्वीट पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा- और यही ‘सिस्टम’ अगर किसी गरीब से कार की दो किश्तें भरने में देरी हो जाए तो उसके परिवार के सामने उसे जलील कर गाड़ी खींच ले जाता है।

धन पशुओं के सामने शेर ना जाने क्यूँ मेमना बन जाता है।

आपको बता दें कि सबसे पहले देश छोड़ कर भागने वाले उद्योगपति विजय माल्या ने देश के कई बैंकों को लगभग 09 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया है।

जबकि नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को 14 हजार करोड़ रुपये की चपत लगाई है और देश छोड़ कर भाग गए हैं.

अभी हाल ही में इस फेहरिश्त में नया नाम ऋषि अग्रवाल का नाम जुड़ गया है. ऋषि अग्रवाल एबीजी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और पूर्व चेयरमैन रहे हैं. ऋषि अग्रवाल के उपर 22,842 करोड़ रुपये के कर्ज घोटाले का आरोप लगा है.

इसके पहले भी निशाना साधते हुए कहा था कि वरुण गांधी ने विजय माल्या, ऋषि अग्रवाल और नीरव मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऐसे लोग अपनी जिंदगी खुशहाली के साथ जी रहे हैं और देश की साधारण जनता को संकटों का सामना करना पड़ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here