केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में देश में अपराध का स्तर काफी बढ़ गया है। देश के कोने-कोने से हर रोज दिल को दहला देने वाली अपराधिक घटनाओं के मामले देखने को मिल रहे हैं।

आज देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवार होने की खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक, रोहिणी कोर्ट परिसर में कुछ बदमाशों ने गोली मारकर दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी है।

इस गैंगवार में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जितेंद्र गोगी के साथ तीन और लोग मारे गए हैं।

इसके अलावा रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग में 4 लोग घायल भी हुए हैं। बताया जाता है कि गैंगस्टर जितेंद्र गोगी कोर्ट में पेशी के लिए आया था। जहां वकील की यूनिफार्म पहन कर दो शूटर पहले से ही वहां मौजूद थे।

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे शेयर करते हुए पत्रकार विनोद कापड़ी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि एक भी न्यूज़ चैनल की ना हैसियत है और ना हिम्मत जो देश की राजधानी दिल्ली में इस जंगलराज के लिए अमित शाह से सवाल पूछे।

 

इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि जब कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश करने के लिए ले जाया गया। तो दो बदमाशों ने उस पर गोलियां चलाई।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करने के लिए हमलावरों पर गोली चलाई। जिसमें दोनों हमलावर मारे गए। एक हमलावर पर 50 हजार का इनाम था।

आपको बता दें कि जिस वक्त दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार हुई। तब वहां पर वकील, स्टाफ समेत जज भी मौजूद थे। यह घटना लगभग 1 बजे की बताई जाती है।

गौरतलब है कि कोर्ट परिसर में हथियारों को लेकर जाने पर मनाही है। लेकिन चेकिंग ना होने की वजह से आरोपी आसानी से हथियार ले जाने में कामयाब हो गए। क्योंकि अपने आप में ही एक बहुत बड़ी लापरवाही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here