Satvinder Rana

बीजेपी की सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता सतविंदर राणा को शराब तस्करी के मामले में गिरफ़्तार किया गया है। पानीपत पुलिस ने उनको चंडीगढ़ के सेक्टर -3 स्थित एमएलए हॉस्टल से गिरफ़्तार किया।

पुलिस के मुताबिक़, सतविंदर राणा ने बुधवार रात को लॉकडाउन के दौरान समालखा के एक सील किए गए गोदाम से शराब चुराई। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो डीएसपी क्राइम राजेश फोगाट की टीम ने उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को जब पता चला कि राणा सेक्टर -3 स्थित एमएलए हॉस्टल में हैं तो पुलिस सीधे वहां पहुंच गई और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।

आरोपी राणा के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 457, 380, 406 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद राणा को पहले सेक्टर -3 पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां से उन्हें पानीपत भेज दिया गया।

सतविंदर राणा को मुखमंत्री दुष्यंत चौटाला का करीबी माना जाता है। उन्होंने 2019 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही जजपा का दामन थामा था। उन्होंने जजपा के टिकट पर कैथल जिले की कलायत सीट से चुनाव लड़ा था।

इससे पहले वो कांग्रेस में थे। 2007 से 2014 तक वो कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं। कांग्रेस में रहते हुए वो दो बार विधायक भी बने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here