देश में आई कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों को भयानक संकट का सामना करना पड़ रहा है। देश के कई बड़े-छोटे अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते कोरोना से संक्रमित मरीजों की जान जा रही है।

देश की राजधानी दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों की जान जा रही है।

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में बीते हफ्ते से ही ऑक्सीजन की भारी कमी चल रही थी। कल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 25 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस मामले में शनिवार की दोपहर में अस्पताल के चेयरपर्सन डॉ डीएस राणा ने यह बताया है कि अब अस्पताल के पास सिर्फ डेढ़ घंटे की ही ऑक्सीजन का स्टॉक बचा है।

सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते आज भी 21 मरीजों की जान गई है। हमें इस समस्या का कोई समाधान नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा है कि मुझे लग रहा है कि हम सब मर जाएंगे। ऐसा कहते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल के पास ऑक्सीजन का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है। जिसके चलते वेंटीलेटर्स को मैनुअली चलाना पड़ रहा है।

ऐसी स्थिति देख कर लग रहा है कि हमारा अस्पताल नहीं चल पाएगा। गौरतलब है कि सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली के नामी-गिरामी अस्पतालों में से एक है। जिसे की एक ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है।

डॉक्टर डी एस राणा ने यह भी कहा है कि अस्पताल में इस वक्त 560 मरीज है। बीते 13 घंटों से अस्पताल में मौजूद वेंटीलेटर्स को मैनुअली चलाया जा रहा है। हर 2 घंटे में हमें बेड्स के लिए किसी वीआईपी का फोन आता है। हम उन्हें बेड्स कहां से दें ?

अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी को लेकर हमने केंद्र सरकार से भी बातचीत की है। लेकिन मुझसे यह कहा गया है कि यह उनका काम नहीं है। बल्कि दिल्ली सरकार का काम है।

मुझे सरकार से इस तरह के बेतुके जवाब की उम्मीद नहीं थी। ऐसा लग रहा है कि जैसे सरकार इस बात का इंतजार कर रही है कि हम सब मर जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here