Liquor In Lockdown

केंद्र की मोदी सरकार ने लॉकडाउन 3 में शराब की दुकानों को खोलने की इजाज़त दे दी है। इस बीच सोशल डिस्टनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जबकि कोरोना के मामले देश में 43,000 से भी ज़्यादा सामने आ चुके हैं।

ऐसे में किसी अनहोनी को सरकार की तरफ से ही दावत दी जा रही है। कोरोना के की वजह से पूरे देश की औद्योगिक इकाइयां और सरकारी दफ्तरों में ताले लग चुके हैं। उद्योगों में उत्पाद न के बराबर हो रहा है। ताकि सोशल डिस्टनसिंग का पालन करके कोरोना वायरस की कमर तोड़ी जा सके।

लेकिन दूसरी तरफ सरकार ही बड़े पैमाने पर सोशल डिस्टनसिंग को तोड़ने का काम कर रही है। शराब की दुकानें खुलने के बाद दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड़ की एक दुकान के बाहर एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। ये महज एक दुकान के बाहर का मामला है जबकि पूरे देश में हर शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं।

ऐसी ही कुछ तस्वीरें छत्तीसगढ़ से आ रही हैं, जिसमें सोशल डिस्टनसिंग को तोड़ा जा रहा हैं। एक तरह से सरकार ही पूरे देश की एक महीने की मेहनत को तोड़ रही है।

सरकार ने दुकानें इस शर्त पर खोलने की इजाज़त की है कि सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ख्याल रखा जाए। लेकिन एक साथ लोगों का हुजूम शराब की दुकानों पर उमड़ पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here