मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को देश भर से जहां समर्थन मिल रहा है। वही फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं।

अक्सर सोशल मीडिया पर जो दिग्गज कलाकार अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। वे आखिर किसानों के मुद्दों पर चुप क्यों हैं।

बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह, जीशान अय्यूब जैसे सितारों ने खुलकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं। वहीँ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, परेश रावल, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे सितारे चुप्पी साधे हुए हैं।

अब बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी किसानों के समर्थन में बड़ी बात कही है। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा है कि “अगर आज आप खाना खा रहे हैं तो उसके लिए एक किसान को धन्यवाद करिए। मैं हमारे देश के हर किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हूं।”

 

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख उन फिल्म कलाकारों में से एक है। जो अक्सर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं।

इससे पहले भी रितेश देशमुख कोरोना महामारी के दौरान देश के प्रवासी मजदूरों के समर्थन में आगे आए थे।

आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा शुरू किए गए इस आंदोलन को दबाने और प्रदर्शनकारियों को बदनाम करने के लिए भाजपा के आईटी सेल द्वारा तमाम कोशिशें की गई।

बता दें, किसानों की साख को खराब करने के लिए भाजपा आईटी सेल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद किसानों के हार नहीं मानी। बल्कि इस किसान आंदोलन को भारी मात्रा में समर्थन मिल रहा है।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा समर्थक फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत किसान प्रर्दशनकारियों के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर इस शांतिपूर्वक आंदोलन को उग्र बनाने की साजिश कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here