पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित गलियारे की आधारशिला रखी।

इस दौरान भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरसिमरत कौर और नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद थे।

इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत के साथ रिस्ते मजबूत करने के इच्छा जाहिर करते हुआ कहा कि मैं हिंदुस्तान के साथ मजबूत दोस्ती चाहता हूँ।

हम करतारपुर में सभी सुविधाएँ देंगे। हम फ़्रांस और जर्मनी की तरह एक हो सकते हैं। हम दोनों के बीच की जंज़ीरें तोड़ेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार शुरू होगा।

पाकिस्तान PM इमरान खान बोले- सिद्धू ऐसा लीडर है जो हिंदुस्तान ही नहीं ‘पाकिस्तान’ में भी चुनाव जीत सकता है

इमरान खान ने कहा कि दोनों देशों के नागरिक शांति चाहते हैं और यह केवल नेतृत्व है जिसे मिलकर काम करना है। अब भारत-पाकिस्तान आपस में कभी नहीं लड़ेंगे, हम दोनों मुल्क मिलकर गरीबी से लड़ेंगे।

वहीँ इमरान खान के इस बयान पर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा, अच्छा भाई, हमारे यहां के नेता इलेक्शन कैसे लड़ेंगे फिर ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here