पिछले कुछ सालों में आपने बीजेपी द्वारा सांसद और विधायकों को डरा-धमकाकर अपनी पार्टी में शामिल करने के कई मामले सुने होंगे। लेकिन इस बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता के नशे में निर्दलीय प्रत्याशी का जबरदस्ती हाथ खींचकर बीजेपी में शामिल कर लिया।

उम्मीदवार को जबरन बीजेपी में एन्ट्री दिलवाई गई है। मामला वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र का है। निर्दलीय उम्मीदवार गौरव सिंह पारधी के समर्थकों का आरोप है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले उसे अपने साले और कांग्रेस उम्मीदवार संजय सिंह का समर्थन करने के लिए दबाव बनाया।

जब वो नहीं माने तो उसे खुद शिवराज सिंह चौहान पुलिसकर्मियों के साथ इस उम्मीदवार के कार्यालय में आ गए और उसका हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी में बिठा लिया।

पूरा मामला वारासिवनी विधानसभा सीट का है जहॉ से सीएम शिवराज सिंह ने गौरव पारधी के ऑफिस पहुंचकर उनको अपने साथ उठा ले गए इसको लेकर सभी सकते में आ गए हैं। की क्या ये एक मुख्यमंत्री हैं या कोई बदमाश?

CM शिवराज की पत्नी का विरोध, मतदाता बोले- इस बार सिर्फ ‘कांग्रेस’ को ही वोट देंगे

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शिवराज चौहान सीधे गौरव के कमरे में गए और उनका हाथ पकड़ा और अपने साथ खींचते हुए बाहर ले गए, फीर अपनी गाड़ी में बिठा लिया!

यही नहीं इस जबरदस्ती में सीएम शिवराज चौहान के साथ मौजूद गार्डों ने भी उनका साथ दिया। गौरव को शिवराज चौहान सीधे उनके ऑफिस से उठाकर बीजेपी की सभा में ले गए।

ये खबर सुनकर गौरव के एक करीबी को हार्ट अटैक आ गया। शिवराज सिंह चौहान के कब्जे में गौरव के होने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सभास्थल में उनके द्वारा बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी।

उधर गौरव के समर्थक वहां हंगामा करते रहे लेकिन इसका शिवराज सिंह चौहान पर कोई असर नहीं पड़ा। सभा का समय समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गौरव पारधी को अपने कब्जे में ले लिया।

शिवराज के खिलाफ सड़कों पर उतरा संत समाज भी अब जान गया है ये राम के नहीं नाथूराम के भक्त हैं

दरअसल, गौरव पराधी के ऊपर बीजेपी द्वारा भारी दबाव बनाया जा रहा था कि, वो अपनी निर्दलीय उम्मीदवारी का अपना नामांकन वापस ले लें।

बता दें कि गौरव पारधी को मानाने के लिए सबसे पहले बीजेपी ने पैसों का लालच दिया, वो नहीं माने फिर बीजेपी ने उन्हें डराया-धमकाया इसके बाद भी गौरव नहीं माने।

अंत में जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दबंगई करते हुए ऐसा कदम उठाया। इस सीट से शिवराज सिंह के साले संजय सिंह चुनावी मैदान में हैं जिनको हरने का डर सता रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here