राजनीति में हाल ही में अपना डेब्यू कर रहे अभिनेता कमल हासन एक बार फिर विवाद में आ गए हैं। रविवार को दिए बयान में कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को आज़ाद भारत का पहला हिन्दू आतंकवादी बताया।

हासन ने कहा , ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की मूर्ति के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है।

वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।’ कमल हसन रविवार रात तमिलनाडु के अरावकुरीचि ज़िले में प्रचार कर रहे थे जहाँ उन्होंने ये सब कहा।

आजमगढ़ में 48 वोट डालने पर निकली 52 पर्चियां, सपा बोली- EVM खराब है या अधिकारियों की नीयत

अरावकुरीचि उन चार विधानसभा सीटों में से एक है जहां 19 मई को बाईपोल होने जा रहे हैं। कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मायम (एमएनएम) ने इस सीट पर पर उम्मीदवार उतारा है।

कमल हासन ने आगे कहा कि अच्छे भारतीय समानता की इच्छा रखते हैं और चाहते हैं कि तिरंगे में तीनों रंग बरकरार रहें। मैं गर्व से ये घोषणा करता हूँ कि मैं एक अच्छा भारतीय हूँ।

बता दें अभिनेता से राजनीति में कदम रखने वाले कमल हासन ने पिछले साल फरवरी में अपनी पार्टी शुरू की और तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here