रविवार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली समेत 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच आजमगढ़ से ईवीएम में खराबी की घटना सामने आई है। समाजवादी पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी। इस पत्र में ईवीएम में आ रही दिक्कत के साथ ही लिखा गया है कि पीठासीन अधिकारियों की मनमानी और भाजपा नेताओं की दबंगई पर तत्काल कार्रवाई कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। सपा ने ये पत्र ट्विटर पर भी पोस्ट किया है।

लिखे पत्र के अनुसार आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्र के गोपालपुर विधानसभा की बूथ संख्या 90 और 258 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं पर भाजपा को वोट देने का दबाव डाल रहे हैं। वहीं आजमगढ़ के सदर 347 की बूथ संख्या 20 के पीठासीन अधिकारी बीप की आवाज आए बिना मतदाताओं को बाहर भेज रहे हैं।

इसके अलावा मुबारकपुर में बूथ संख्या 349 में 48 वोट डाले गए. उस समय तक वीवी पद से 52 पर्चियां निकली। मुबारकपुर में वोटिंग 9 बजे के बाद शुरू हुई। दूसरी खराबी आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्र के गोपालपुर से है। गोपालपुर विधानसभा बूथ संख्या 20 और 21 में ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं।

आजमगढ़ के मेहनगर विधानसभा में भी माहौल कुछ अच्छा देखने को नहीं मिल रहा है। मेहनगर विधानसभा की बूथ संख्या 57 के पीठासीन अधिकारी वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों का वोट खुद डाल रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से इस संज्ञान में उचित कार्रवाई करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here