केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार अपने पांच साल कुछ ही दिनों में पूरा कर लेगी। मगर उसके साथ ही कुछ ऐसे खुलासे होने लगे जिसे देखने सुनने के बाद एक आम इंसान सोचने पर मजबूर हो जाये। एक आटीआई कार्यकर्ता ने पीएम मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद् ने पिछले पांच साल में खर्च किये गए पैसों की जानकारी मांगी थी।

आरटीआई में जो बात सामने आई वो बेहद चौंकाने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रीमंडल ने बीते पांच सालों में विदेशी और घरेलू यात्रा पर कुल 393.58 करोड़ रुपये खर्च किए है। ये जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने प्रधानमंत्री कार्यालय में आरटीआई दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद् द्वारा मई 2014 से अब तक कुल विदेशी यात्रा खर्च और घरेलू यात्रा खर्च की जानकारी मांगी गई थी।

इस आरटीआई में इस बात का भी खुलासा हुआ की पीएम मोदी मोदी और उनकी कैबिनेट ने विदेश दौरे पर कुल 263 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि घरेलू दौरे में 48 करोड़ रुपये खर्च हुए।

वही राज्यमंत्रियों ने भी विदेशी दौरों पर 29 करोड़ खर्च किये जबकि विदेश से ज्यादा राज्यमंत्रियों ने घरेलू दौरे पर 53 करोड़ रुपये खर्च किए है।

इससे पहले मोदी सरकार ने पिछले साल दिसंबर में विदेशी यात्रा पर खर्च के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि चार्टर्ड विमानों, विमानों की देखरेख और मोदी की विदेश यात्रा के दौरान के हॉटलाइन सुविधाओं पर जून 2014 से 2021 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here