आज छठे चरण में देशभर की 59 सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और जगह-जगह से गड़बड़ी की खबर आ रही हैं।

उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव है जिनमें से सबसे ज्यादा चर्चित सीट है आजमगढ़। क्योंकि यहां से चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उन्हें बीजेपी की तरफ से चुनौती देने उतरे हैं दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’।

आरोप है कि आजमगढ़ के मेहनगर विधानसभा की बूथ संख्या 57 पर पीठासीन अधिकारी खुद महिलाओं और बुजुर्गों का वोट डालकर आ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने इसकी लिखित शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि आयोग संज्ञान ले और उचित कार्यवाही करे। समाजवादी पार्टी ने कहा कि ये सरेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और लोगों के मताधिकार पर डाका डाला जा रहा है। ऐसे पीठासीन अधिकारी को तुरंत मतदान प्रक्रिया से हटा देना चाहिए।

आजमगढ़ में अधिकारियों की भूमिका सिर्फ चुनाव के दिन सवालों में नहीं है बल्कि इसके पहले भी पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वहां से उम्मीदवार और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 4 सभाएं रद्द कर दी गई। इसपर भी समाजवादी पार्टी ने साजिश की आशंका जताई थी और कहा कि उम्मीदवार ही अगर अपना चुनाव प्रचार नहीं कर सकता तो फिर चुनाव आयोग की निष्पक्षता कैसे मान ली जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here