क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू पहले से निर्धारित रहता है। इस सवाल का जवाब तो सिर्फ पीएम मोदी दे पायेंगें या फिर इंटरव्यू लेने वाला शख्स। मगर उससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल होने लगी है। ये वीडियो है न्यूज़ नेशन के इंटरव्यू की, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और उनकी एक सहयोगी पीएम मोदी की कविता सुनते हुए नज़र आ रहें है।

दरअसल इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताया जा रहा है, इसके पीछे की एक वजह है। इंटरव्यू में जब प्रधानमंत्री मोदी कविता पढ़ने के लिए पेपर मांगते है तो उसमें कविता तो लिखी होती है मगर उसी पेपर पर लिखे हुए सवाल भी कैमरे पर नज़र आ गए।

चाटूकारों के साथ भी भला कोई इंटरव्यू होता है, 56 इंच की छाती है तो ‘रवीश कुमार’ का सामना करो

फेक न्यूज़ का पता लगाने वाले ऑल्ट न्यूज़ फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखा- पीएम मोदी ने न्यूज़ नेशन टीवी को दिए एक कविता इंटरव्यू में कविता पढ़ी। जब उन्होंने फाइल मांगी, तो उसके ऊपरी हिस्से में सवाल छपा हुआ था।

सवाल था “मैं कवि नरेंद्र मोदी से जानना चाहता हूँ कि क्या आपने पिछले पांच सालों में कुछ लिखा है?”। इसका मतलब ये की प्रधानमंत्री मोदी को सवाल पहले ही मिल गए थे। वो जानते थे की सवाल किससे जुड़े पूछे जायेंगें।

पीएम मोदी के स्क्रिप्टेड इंटरव्यू पर पत्रकार कादम्बिनी शर्मा ने लिखा-मित्रों, ‘scripted interview’ क्या होता है जानने के लिए ये पढ़ें।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने इसी इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक का ज़िक्र करते हुए कहा था कि ‘मैं दिन भर बहुत व्‍यस्त था। वार मेमोरियल का उद्घाटन था। चुरू में रैली करने गया था। मेरा कार्यक्रम चल रहा था। मैं टीम प्‍लेयर हूं।

जिसको काम एसाइन करता हूं वो करता है। यह काम टीम ने किया था। रात को 9 बजे मैंने रिव्‍यू किया, फिर रात को 12 बजे रिव्‍यू किया। हमारे सामने समस्‍या थी कि उस समय मौसम खराब हो गया था। यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं।

PM मोदी केवल उन्हीं पत्रकारों को अपना इंटरव्यू देते हैं जो उनकी तारीफ और PR करते हैं

अचानक एक सुझाव मिला कि डेट बदल दें क्‍या? मैंने कहा कि इस मौसम में हम रडार से बच सकते हैं। मैंने कहा कि आसमान में बादल हैं और बारिश हो रही है। यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here