महाराष्ट्र में सरकार बनाने से मना करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चोरी छुपे ऐसे दांव खेला कि शिवसेना और कांग्रेस हैरान रह गए। इधर शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस में मंत्रालयों के बंटवारे का विवाद चल रहा था, माना जा रहा था कि 1 या 2 दिन में नई सरकार बन जाएगी।

और उधर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से फडणवीस ने NCP विधायकों के साथ मिलकर CM पद की शपथ ले लिया।पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और एनसीपी नेता अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि उनकी पार्टी ने बीजेपी को समर्थन नहीं दिया है, ये अजित पवार का व्यक्तिगत फैसला है। साथ ही दावा किया कि अजीत के पास विधायकों की कोई खास संख्या नहीं है। फ्लोर टेस्ट में बीजेपी बुरी तरह से फेल हो जाएगी। क्योंकि एनसीपी के विधायक फडणवीस और अजीत पवार के पक्ष में वोट नहीं करेंगे।

महाराष्ट्रः NCP-BJP गठबंधन पर बोले उपेंद्र- जेल जाने से बचना है तो भाजपा के आगे घुटने टेकने होंगे

इसी तरह पूरे महाराष्ट्र में नेताओं के दल-बदल से मतदाताओं की भावनाओं का जिस तरह मजाक उड़ाया जा रहा है उसपर आपत्ति दर्ज करते हुए लोग सोशल मीडिया पर तमाम बातें लिख रहे हैं।

कलाकार एवं राजनेता जावेद जाफरी एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखते हैं-

‘एक ऐसा सवाल जिसका जवाब नहीं दिया जा सकता। मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलना चाहता हूं….क्या मैं ऐसा कर सकता हूं? अगर नहीं, तो नेता कैसे चुनाव के बाद पार्टी बदल सकते हैं।’

गौरतलब है कि भाजपा और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़े थे और कांग्रेस और एनसीपी, लेकिन अब परिस्थितियां ऐसी बन गई हैं कि भाजपा के साथ एनसीपी के विधायक हैं और कांग्रेस के साथ शिवसेना के ।

चुनावी नतीजों के बाद दल-बदल का खेल ऐसे ही चलता रहेगा तो जनता कंफ्यूज हो जाएगी कि वह वोट किसे कर रही है और सरकार किसकी बन रही है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here