महाराष्ट्र में बीजेपी ने रातोंरात बाजी पलटते हुए एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। दिलचस्प बात तो ये रही कि इस गठबंधन की भनक ख़ुद एनसीपी के मुखिया शरद पवार को भी नहीं लगी।

सुबह करीब आठ बजे राजभवन में राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद और एनसीपी नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। चोर दरवाज़े से बनाई गई इस सरकार की ख़बर एनसीपी मुखिया शरद पवार को तब लगी जब सीएम पद की शपथ ले ली गई।

महाराष्ट्रः NCP-BJP गठबंधन पर बोले उपेंद्र- जेल जाने से बचना है तो भाजपा के आगे घुटने टेकने होंगे

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है कि उनकी पार्टी ने बीजेपी को समर्थन नहीं दिया है, ये अजित पवार का व्यक्तिगत फैसला है। साथ ही दावा किया कि अजीत के पास विधायकों की कोई खास संख्या नहीं है। फ्लोर टेस्ट में बीजेपी बुरी तरह से फेल हो जाएगी। क्योंकि एनसीपी के विधायक फडणवीस और अजीत पवार के पक्ष में वोट नहीं करेंगे।

अब इस मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला किया है। उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा- अबकी बार – चोरी छिपे शपथ सरकार.. (हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों को मुबारक)

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव 21 अक्टूबर को हुए थे और परिणाम 24 अक्टूबर को आए थे। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सर्वाधिक 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें हासिल हुईं थीं। बहुमत के लिए 145 प्रत्याशियों का समर्थन आवश्यक है। 30 नवंबर को विधानसभा में नई सरकार को बहुमत साबित करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here