झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि आगामी 14 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा।

सीएम हेमंत ने कहा है कि झारखंड के लोगों को इस वैक्सीनेशन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा अर्थात ये पूर्ण रुप से निःशुल्क होगा।

उन्होंने कहा कि 14 मई से राज्य में वैक्सीन की उपलब्धता हो जाएगी और इसके बाद जोर शोर से निःशुल्क वैक्सीनेशन का काम शुरु हो जाएगा।

सीएम हेमंत सोरेन ने इस बात की जानकारी संथाल परगना एवं पलामू प्रमंडल के विधायकों और सांसदों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान दी।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि किसी को भी कोरोना वैक्सीन को लेकर संशय, भ्रम या असमंजस में रहने की जरुरत नहीं है। कोरोना का टीका पूर्ण रुप से कारगर है, सुरक्षित है।

सीएम ने कहा कि कुछ लोगों में वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है, इसे दूर करने के लिए हमारी सरकार प्रचार प्रसार करेगी और यह संदेश देगी कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सीएम हेमंत सोरेने कितने गंभीर हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि झारखंड सरकार ने अभी से ही कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के उपाय शुरु कर दिए है।

इस वर्चुअल मीटिंग के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना वायरस के तीसरे लहर के आने की चेतावनी विशेषज्ञों द्वारा दी गई है। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। झारखंड सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है।

सीएम हेमंत ने कहा कि विशेषज्ञों को अंदेशा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा खतरा आ सकता है, ऐसे मे हम शिशु रोग विशेषज्ञों और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ काम करने जा रहे हैं। दो से तीन दिनों के अंदर राज्य सरकार इन विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेगी।

इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के ग्रामीण इलाकों में भी आइसोलेशन सेंटर खोलने और क्वारंेंटीन सेंटरों को दुरुस्त करने की बात कही।

ऑक्सीजन की किल्लत पर सीएम हेमंत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के पहले जहां झारखंड में महज 250 ऑक्सीजन बेड हुआ करते थें, आज की तारीख में ये बढ़कर 10 हजार से अधिक हो चुका है। आज झारखंड अफरा तफरी के माहौल से बाहर निकल रहा है।

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निशुल्क वैक्सीन के ऐलान पर पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा- ये हुई न काम की बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here