देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है। बेरोजगारी दर 7.6 प्रतिशत तक पहुंच गया है जो पिछले महीने 6.71 प्रतिशत था। सीएमआईई ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि अक्टूबर 2016 के बाद भारत में बेरोजगारी सबसे उच्चतम स्तर पर आ चुका है।

45 साल के बाद हिन्दुस्तान में रोजगार देने का स्तर सबसे नीचे जा चुका है। इसको लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमले कर रही है। इस बीच गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने मोदी को संन्यास लेने को कहा है।

उन्होंने कहा कि 45 साल की रिकॉर्ड ब्रेक बेरोजगारी के बावजूद प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गाली देने में व्यस्त है! क्या नमूना पाया है हमने प्रधानमंत्री के रूप में। गुजरते हुए हर दिन के साथ यह व्यक्ति हमें ओर भी शर्मिन्दा करता जा रहा है। मोदी जी अब तो सचमुच सन्यास ले लो यार।

बेरोजगारी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पत्रकार बोलीं- जो 45 साल में न हुआ वो 4.5 साल में हो गया, वाह मोदीजी वाह

जिग्नेश मेवानी ने गुजरात विधानसभा चुनाव जितने के बाद भी मोदी को हिमालय जाने को कहा था। इस चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा किसी ऐसे मुद्दे पर बात नहीं कर रही जिनको उन्होंने पिछले चुनाव में जनता से किये थे।

चाहे वह 2 करोड़ रोजगार, स्मार्ट सिटी, आदर्श ग्राम योजना, स्टार्टअप इंडिया ऐसी तमाम वादें जो उसने पिछले लोकसभा चुनाव में जनता से किये थे उनको छोड़ सिर्फ लोगों के बीच पाकिस्तान, आतंकवाद और देश को खतरा जैसे ढकोसलें दे रहे रहे है।

इस चुनाव में राम-अकबर, नेहरु-पटेल और राजीव गांधी आएंगे, लेकिन ‘अच्छे दिन’ नहीं आएंगे

दरअसल हद तो अब यह हो गयी है की मोदी चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए झूठे अफवाहें फैला रहे है कि अब उनकी जान को ही खतरा है। ऐसे इमोशनल मेलोड्रामा करके मोदी और बीजेपी सिर्फ अपने पिछले वादों से जनता को भटकाने की फ़िराक में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here