एक बार फिर भाजपा नेता और पीएम नरेन्द्र मोदी ने विवादित बयान दिया है। विकास, अच्छे दिन, मेक इन इंडिया, नया इंडिया बनाने की बात न करके मोदी ने इस बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ऊपर टिपण्णी की है।

यूपी के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने राजीव गांधी के लिए कहा, ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में समाप्त हुआ।’

पीएम मोदी की इस लोकसभा चुनाव में रैलियों में दिए भाषणों को देखने के बाद लगता है कि, वो सबका साथ सबका विकास की बात नहीं कर रहे हैं और न ही लोगों के अच्छे दिन लाने की बात कर रहे हैं। उनके भाषण राम-अकबर, नेहरु-पटेल से लेकर अब राजीव गांधी तक आ गए हैं।

देश में कंप्यूटर क्रांति लाने वाले राजीव गांधी की आलोचना ‘पकौड़ा क्रांति’ लाने वाले मोदी कर रहे हैंः कांग्रेस

पीएम ने कांग्रेस पर राफेल मामले को लेकर उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी के लिए कहा कि, आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों से गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था।

देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर एक के रूप में उनका जीवनकाल खत्म हो गया। इस बयान के बाद पीएम मोदी की हमेशा की तरह आलोचना हो रही है।

ये बार-बार क्यों हो रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने मुँह से राम-अकबर, नेहरु-पटेल और राजीव गांधी का नाम लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं? क्या इन नामों के पीछे मोदी अपने द्वारा किए गए इन वादों को छुपा रहे हैं जिन्हें वो अबतक पूरा नहीं कर पाए हैं? मोदी के वादों में सालाना 2 करोड़ रोजगार, गंगा सफाई, स्मार्ट सिटी जैसे वाले प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here