लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान कई जगहों से EVM खराबी और जबरन वोट डलवाए जाने की ख़बरें आई हैं। अब ख़बर आ रही है कि लखनऊ में मतदान के खत्म होने से पहले ईवीएम मशीनें बिना किसी सुरक्षा के एक गाड़ी पर जाती दिखीं।

अनुराग धंदा नाम के एक पत्रकार ने ट्विटर पर शाम 5 बजकर 45 मिनट पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में एक गाड़ी नज़र आ रही है, जिसपर कथित तौर पर ईवीएम लदी हुई हैं।

गाड़ी के आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था भी नज़र नहीं आ रही। साथ ही इस वीडियो को शोयर करते हुए यह दावा किया गया है कि ये वीडियो शाम 5 बजकर 30 पर शूट किया गया है, जो मतदान समापन के समय से 30 मिनट पहले का है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार ने सवाल उठाया, “छुट्टी का टाइम तो 6 बजे का है, ये 5:30 बजे ही लखनऊ में कहाँ चली EVM ? और वो भी बिना सुरक्षा?”

बता दें कि लखनऊ से बीजेपी के उम्मीदवार गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैं। यहां उनका मुकाबला महागठबंधन की प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिंन्हा से है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पूनम सिन्हा के चुनावी मैदान में उतरने से राजनाथ सिंह की जीत की राह मुश्किल हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here