आज देश में पांचवे चरण के लिए मतदान चल रहा है। इसी चरण में कई हाई प्रोफाइल सीट पर चुनाव है जिसमें यूपी का अमेठी भी शामिल है। इस मौके पर बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक पत्रकार से उलझ गई। जब पत्रकार ने उनसे राहुल गांधी से जुड़ा सवाल पूछा तो भड़क गई की आप लोग मेरी नहीं गाँधी परिवार की चिंता करें।

दरअसल एबीपी न्यूज़ के एक पत्रकार ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सवाल किया जिसमें उन्होंने पूछा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस को वोट करने की अपील की है। इसपर आप क्या कहेंगी? ईरानी ने जवाब देते हुए कहा कि मदद किसको चाहिए? राहुल गांधी को, इसपर पत्रकार ने कहा कि अगर मदद मिल गई तो आपको मुश्किल होगी।

ईरानी इस सवाल पर भड़क उठी और उन्होंने पत्रकार को फटकारते हुए कहा कि आपको चिंता क्यों हो रही है एक साधारण व्यक्ति एक नामदार निकम्मे चुनौती दे सकता है देश में ये सिद्द हो चुका है अमेठी में।

आप मेरी चिंता मत करिए एबीपी न्यूज़ वैसे भी मेरी चिंता नहीं गांधी परिवार की चिंता करती है। इसपर पत्रकार ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं आपकी इस बात को ख़ारिज कर रहा हूँ इसपर ईरानी ने फिर कहा कि आप मेरी बात को ख़ारिज कैसे कर सकते है?

इसपर पत्रकार ने कहा कि आप सूचना प्रसारण मंत्री रही है और आप ज़िम्मेदार नेता है मगर आप गैर ज़िम्मेदारी से बोल रही है। इसपर ईरानी ने कहा कि आप मुझपर ये आरोप नहीं लगा सकते है मैं बिलकुल गैर ज़िम्मेदारी से नहीं बोल रही हूँ आपका चैनल उस चैनल का हिस्सा था जब मैं उस चैनल में काम करती थी।

इसपर पत्रकार ने फिर कहा कि चैनल पर बहस नहीं करते है आज वोटिंग है अमेठी का भविष्य तय होना है ना की एबीपी न्यूज़ मुद्दा नहीं है। ईरानी ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि बिलकुल एबीपी न्यूज़ मुद्दा नहीं है और ना ही ये मुद्दा है की मैं सूचना प्रसारण मंत्री रही हूँ तो बेटा ऐसा है जवाब कड़वा हो तो थोड़ा निगल लो।

इसलिए मुद्दा अमेठी है ना की मायावती है पत्रकार ने फिर पलटवार करते हुए कहा कि सपा बसपा का गठबंधन है पीएम मोदी लगातार मायावती पर निशाना साधते है। इसपर ईरानी ने फिर कहा कि तो ऐसे में अमेठी यूपी में आता है यूपी देश में और एबीपी न्यूज़ कहाँ है देश में है।

बता दें कि अमेठी में आज मतदान चल रहा है। बीजेपी से स्मृति ईरानी एक बार फिर चुनावी मैदान में है और राहुल गांधी ने यहां से चौथी बार लड़ रहें है। राहुल ने पिछली बार फिर स्मृति ईरानी को हराया था और इस बार भी कई सर्वे में ईरानी की हार बरक़रार रहने का अनुमान लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here