प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर विपक्षियों पर निशाना साधने के चक्कर भाषा की मर्यादा लांघ जाते हैं। इस बार उन्होंने शिष्टाचार की सारी हदें पार करते हुए स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन बता दिया है।

पीएम मोदी ने शनिवार को प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।’

मोदीजी, राजीव गांधी एक ऐसी शख़्सियत थे, जिन्होंने ज़मीन पर ही नहीं, दिलों पर भी हुकूमत की है

पीएम मोदी के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। विपक्षी नेताओं से लेकर कई पत्रकारों और समाजसेवियों ने पीएम के इस बयान को शर्मनाक बताया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है।

कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस बयान को चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन के साथ-साथ ‘शहीद का अपमान’ बताया है। कांग्रेस का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत रत्‍न से नवाजे गए देश के शहीद का अपमान किया है। पीएम मोदी का बयान चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाला है। उनके खिलाफ बिना किसी देरी के संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए।

वाराणसी की तरफ जाती दिखीं गुजरात की 50 सदिग्ध गाड़ियां, टोल-चेकपोस्ट पर पुलिस कर रही है मदद

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने इस बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “राजीव गांधी देश में कम्प्यूटर क्रांति लाए थे और उनकी शहादत का अपमान करने वाले प्रधानमंत्री मोदी पकौड़ा और भगौड़ा योजनाएं लाए हैं”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here