बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछले दिनों ट्वीटर पर घोषणा करते हुए कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालों को 01 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वालों को 50 लाख और ब्राॅन्ज मेडल जीतने वालों को 25 लाख रुपया इनाम दिया जाएगा. वहीं पुरुष हाॅकी टीम को 1.25 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव ने राशि के साथ ही ट्वीटर पर पदक विजेताओं के नाम भी लिखे. यानी कि रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीरा बाई चानू और पहलवान रवि दहिया को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

कांस्य पदक देश की झोली में डालने वाले पहलवान बजरंग पुनिया, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और बैडिमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 25 – 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

वहीं 41 सालों के बाद पहला ओलंपिक कांस्य पदक जीतने पर भारतीय पुरुष हाॅकी टीम को 1.25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

इसके साथ ही भारत के एकमात्र गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को 01 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इन सभी पुरस्कारों की राशि का ऐलान अमित शाह के बेटे जय शाह ने किया.

वरिष्ठ पत्रकार आलोक जोशी ने जय शाह के इस ऐलानिया अंदाज पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘राजकुमार जागीर बांट रहे हैं. ठोंको ताली !’

आलोक जोशी के इस ट्वीट पर विवाद होता देख उन्होंने आगे कहा कि मेरे इस ट्वीट में कई सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें मिर्ची लग रही है, इसलिए सफाई देना जरुरी है.

आलोक ने कहा कि चाहे बीसीसीआई हो या फिर कोई और… कोई भी संस्था अगर देश में खेल को बढ़ावा देती है तो यह स्वागतयोग्य है लेकिन यह ऐलान उसके अपने ट्वीटर हैंडल से होना चाहिए था न ! बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसका ऐलान क्यों नहीं किया?

आलोक जोशी ने कहा कि यह ऐलान बीसीसीआई को अपने ट्वीटर हैंडल से ऐलान करना चाहिए था, फिर उस ट्वीट को जय, विजय जो चाहता वो रिट्वीट करता लेकिन यहां तो उल्टा ही हुआ है. इसी पर सवाल खड़ा होता है.

आलोक के अनुसार, अगर कोई अपने घर से कुछ दे रहा है तो बात अलग है. यहां कौन, किसका शहजादा है और किसी जागीर बांट रहा है.. यह सभी जानते हैं. निष्पक्ष आंकलन करें तो पत्रकार आलोक जोशी का मुद्दा जायज है.

बीसीसीआई की संपत्ति से किसी को कुछ दिया जा रहा है तो इसका ऐलान बीसीसीआई के आधिकारिक प्लेटफाॅर्म से ही होना चाहिए. बीसीसीआई देश की एक खेल संस्था है न किसी व्यक्ति की जेब की संस्था. आगे से इसका ख्याल सभी को रखना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here