टेलीविजन चैनलों की बहस में आने वाले मेहमानों की गुणवत्ता को लेकर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को आइना दिखाने काम किया है, तो वहीं इस पर मीडिया के साथ ही विपक्षी नेताओं ने ही अनुराग ठाकुर को उनके पुराने बयानों की याद दिलाते हुए हमला बोला है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने अनुराग के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा है- “सूप तो सूप छलनी भी बोली जिस में बहत्तर छेद” गोली मारो सालों की कुख्याति वाले अनुराग ठाकुर आईना दिखा रहे हैं ग़ज़ब!.

तो वहीं पत्रकार राजकिशोर ने अनुराग ठाकुर के बयान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया- पर उपदेश कुशल बहुतेरे…
देश के ग़द्दारों को.. गोली मारो …का नारा लगाने वाले मीडिया में सांप्रदायिक बहस न करने की नसीहत दे रहे हैं!

मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को लेकर और क्या कहा

केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कल टेलीविजन समाचार चैनलों को फटकार लगाते हुए कहा, “यदि आप उन मेहमानों को बुलाने का निर्णय लेते हैं जो ध्रुवीकरण कर रहे हैं, जो झूठी खबरें फैलाते हैं, और जो गलाफाड़ पर चिल्लाते हैं – आपके चैनल की विश्वसनीयता कम हो जाती है।”

मुख्यधारा के मीडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा डिजिटल प्लेटफॉर्म से नहीं बल्कि मुख्यधारा के मीडिया चैनलों से है।

ठाकुर ने कहा, “मेरी व्यक्तिगत राय में मुख्यधारा के मीडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा नए युग के डिजिटल प्लेटफॉर्म से नहीं, बल्कि मुख्यधारा के मीडिया से है. अतिथि के संबंध में आपके निर्णय, उसके लहजे को और आपके दृश्य दर्शकों आपकी विश्वसनीयता को परिभाषित करते हैं।”

भारतीय टीवी चैनलों को परिभाषित करने वाली शोर-शराबे वाली बहसें को भी मंत्री ने दुखदायी बताया. चेतावनी देते हुए कहा कि “युवा दर्शक” चैनल बदल देंगे, उन्होंने कहा, “क्या आप कथा को साउंडबाइट्स द्वारा परिभाषित करने जा रहे हैं या अपने मेहमानों और चैनल के लिए शर्तें निर्धारित करें?

क्या आप ऐसे दृश्य दिखाने जा रहे हैं जो आंखों को पकड़ लेते हैं और गुस्से को भड़काते हैं या संयम दिखाते हैं और पूरी तस्वीर दिखाने के लिए वीडियो को प्रोजेक्ट करते हैं?

अब देखना यह है कि टेलीविजन मीडिया उनके बयान को कैसे लेता क्योंकि यही मीडिया द्वारा परोसी जा रही नफरत ही तो इस हिन्दूत्ववादी सरकार के लिए पिछले 8 साल से वोट का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने और धर्मिक उन्माद फैला कर जनता को मुद्दों से दूर कर रही है।

बता दें मंत्री का मीडिया को लेकर यह बयान “एशिया-पैसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट” द्वारा आयोजित “AIBD जनरल कॉन्फ्रेंस 2022” में उनके भाषण का हिस्सा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here