उभरते भारत और वैश्विक पटल पर भारत के वर्चस्व का दावा करने वाले देश के प्रधानमंत्री को अपने देश की इस तस्वीर को भी देखना चाहिए.

एक ओर जहां विदेश से लाए गए चीतों का आतिथ्य वो बढ़ चढ़ कर रही है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना परोस रही.

हमारे देश और प्रशासन की क्या प्राथमिकताएं रह गई हैं वह इन घटनाओं से साफ नजर आता है.

ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल लाने से पूरे देश को एक उम्मीद बढ़ती है. हम सब फिर चाहने लगते हैं कि ऐसे खेल के हितों के लिए प्रशासन सक्रिय हो. खिलाड़ियों के लिए उचित व्यवस्थाएं हों और भविष्य में वह इन्हीं के जरिए विश्व स्तर पर देश का मान बाधाएं.

लोगों से यह वादा फिर देश की सरकार भी करने लगती है, लेकिन हमेशा की तरह वह अपने वादे तोड़ते नजर आती है.

हाल में हुई खिलाड़ियों के साथ टॉयलेट की घटना साबित करती है हमारे सरकार की प्राथमिकताएं क्या हैं. खेल और खिलाड़ियों के बाबत वह सिर्फ खाना पूर्ति ही कर रहे हैं.

इस संदर्भ में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करना सिर्फ बेमानी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को साझा करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने तंज कसा है कि “एक तरफ जहां विदेश से लाए गए चीतों को फाइव स्टार सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना परोसा जा रहा.

सरकार तय कर चुकी है कि उसकी प्राथमिकताएं क्या हैं. घटना सामने आने के बाद क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है.

मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने एडीएम के नेतृत्व ने जांच टीम का गठन किया है. मालूम हो कि लगभग 200 खिलाड़ियों को खाना परोसा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here