madhya pradesh
Madhya Pradesh

मंदसौर में किसानों पर गोली चलवाने वाली शिवराज सिंह सरकार ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में किसानों पर ज्यादती की है। एमपी के श्योपुर में बडोरा मंडी में गेहूं की खरीदने वाने केंद्र पर किसानों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।

खबर के मुताबिक, खरीदी केंद्र पर किसानों की लाइन लगी हुई थी। तभी वहां तहसीलदार ने एक किसान को धक्का दे दिया। किसानों ने इसका विरोध किया। धक्का-मुक्की के बाद नाराज किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

बता दें कि खरीदी केंद्र पर पिछले चार दिन से किसानों की लाइन लगी हुई थी। बता दें कि अभी एक महीने पहले ही बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को तोड़-मरोड़ कर अपनी सरकार बना ली है।

शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। जो किसान हित की बात करते हैं, अपने को किसान हितैषी बताते हैं। लेकिन उन्हीं की सरकार में किसानों को पुलिस द्वारा कभी गोली मार दी जाती है तो कभी गेहूं बेचते हुए लाठी मार दी जा रही है।

किसानों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। कमलनाथ ने लिखा, ‘शिवराज जी आपकी 1 माह की सरकार में ही प्रदेश में किसानों का दमन प्रारंभ हो गया है। आपकी पूर्व की सरकार में अपना हक मांग रहे निर्दोष किसानों के सीने पर किस प्रकार गोलियां दागी गईं, उनके कपड़े उतारकर उन्हें थानों में बंद किया गया. उनका किस प्रकार दमन किया, यह पूरे प्रदेश ने देखा है। वही इतिहास आपकी वर्तमान सरकार के 1 माह में ही दोहराने का काम फिर से किया जा रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here