कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री कांग्रेस से इसलिए 70 सालों का हिसाब मांगते हैं ताकि कोई चीज बेचे बिना छूट न जाए.

बता दें कि भाजपा सरकार तेजी से प्राइवेटाइजेशन पर जोर दे रही और सारे संस्थानों को अपने मित्र कारोबारियों को सौंप रहे हैं. यह अब भाजपा के एजेंडे में शामिल हो चुका है.

अगर भाजपा को लगता है कांग्रेस ने सत्तर सालों में कुछ नहीं किया तो वो किन संस्थानों और कंपनियों को बेच रही. भाजपा को मालूम हो जिन कंपनियों को बेचा जा रहा वह कांग्रेस ने 70 सालों में बनाई है.

ऐसे में भाजपा का यह सवाल कि कांग्रेस ने सत्तर सालों में क्या किया? इसलिए पूछते हैं ताकि वह उन कंपनियों और संस्थाओं को जान सके जिसको कांग्रेस ने बनाया है. जिसके बाद वह उन्हें बेच सके.

बीते सालों में वर्तमान सरकार ने कई सरकारी संस्थाओं को ठेकेदारी परंपरा के हवाले कर दिया है. कई कंपनियों को बेच दिया है या उसकी हिस्सेदारी बेची है. इसमें रेलवे, बैंक और एयरपोर्ट जैसी चीजें शामिल हैं.

सरकार तो शिक्षा सेक्टर के लिए ऐसे प्रयास कर रही है. जिसके बाद उसपर कुछ उद्योगपतियों का अधिकार रह जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here