बुलंदशहर हिंसा को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर उठ रहे सवालों के बीच यूपी के इंस्पेक्टर जनरल (IG) राम कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हिंसक वारदातों में शामिल लोगों को पकड़ने से ज्यादा गोहत्या करने वालों को बेनकाब करना है।

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान IG ने कहा, “हम सिर्फ सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई कर सकते हैं। हमें फॉरेंसिक जांच करनी है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इंस्पेक्टर सुबोध या सुमित (हिंसा में मारा गया दूसरा शख्स) को गोली किसने मारी।”

इसके बाद आईजी ने कहा, “लेकिन, गोहत्या के पीछे कौन है। इस षडयंत्र के पीछे कौन है। यह बड़ा सवाल है, न कि बिना फॉरेंसिक सबूत के वीडियो में शामिल लोगों को पकड़ना”।

आईजी के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आईजी के बयान से उनकी प्राथमिकता का पता चलता है। अब ऐसा वक्त आ गया है जहां इंसानी ज़िंदगी से ज़्यादा कीमती गाय है।

बुलंदशहर हिंसा में मरने और मारने वाले दोनों हिंदू थे, अब बताओ हिंदुओं को किससे ख़तरा हैः हार्दिक पटेल

उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “विषम प्राथमिकता… बुलंदशहर में भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी और पुलिस अधिकारी कहते हैं, ‘हमारा प्रमुख प्रसंग गायों की हत्या किसने की है ये तलाश करना है…’ गायों की ज़िंदगी इंसानों की ज़िंदगी से ज़्यादा कीमती है। देश बदल रहा है”।

बता दें कि आईजी राम कुमार का यह बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लखनऊ में आलाधिकारियों के साथ हुई हाई लेवल बैठक के बाद सामने आया है। जिसमें बुलंदशहर हिंसा को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को गोकशी करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

4 साल में जो ज़हर पैदा किया गया ‘बुलंदशहर’ उसका नतीजा है, ये नफ़रत की आग आपका घर भी ख़ाक कर देगी : रवीश कुमार

मीटिंग में सीएम योगी ने हिंसा भड़काने और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के कोई निर्देश नहीं दिए थे। आईजी के इस बयान को सीएम योगी के निर्देशों के पालन के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here