
राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर मतदान जारी है। अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन होने की वजह से वहां चुनाव टाल दिया गया है। दोपहर 1 बजे तक 41.53% वोटिंग हो चुकी थी।
Voter turnout recorded till 1 PM in #RajasthanElections2018 is 41.53%
— ANI (@ANI) December 7, 2018
पिछले तमाम चुनावों की तरह इस चुनाव में भी EVM में खराबी शिकायत आ रही है। EVM में खराबी की वजह से कई बूथों पर घंटों मतदान रुका रहा। ईवीएम को लेकर ताजा विवाद जालोर जिला के आरोह विधानसभा सीट पर देखने को मिला है।
छत्तीसगढ़ः EVM से छेड़छाड़ करने पहुंचे ‘रिलायंस’ के दो कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
आहोर विधानसभी की दो पोलिंग बूथ पर EVM में खराबी के कारण बहुत देर तक मतदान बाधित रहा। इस असुविधा ने नाराज मतदाताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
#RajasthanElections2018 | Voters protest at two polling booths in Ahor constituency of Jalore as voting has been halted due to EVM malfunction: news agency ANI
Track LIVE updates: https://t.co/U3GbRZWd7q#ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/p2sivJB0cz
— NDTV (@ndtv) December 7, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मतदाताओं का प्रदर्शन पोलिंग बूथ संख्या 253 और 254 पर काफी देर तक चलता। आरोह विधानसभा के अवाला भी कई सीटों पर ईवीएम में खराबी पायी गई है।
जयपुर स्थित बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण 20 मिनट तक मतदान बाधित रहा। ये खराबी उस वक्त देखने को मिली जब वोट डालने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता पहुंचे थे।
राजस्थान चुनावः फिर कई सीटों पर EVM हुई खराब, बैलेट पेपर पर चुनाव क्यों नहीं कराती सरकार ?
जयपुर के अलावा बीकानेर में भी ईवीएम खराबी की शिकायत मिल रही है। मतदान के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ईवीएम में खराबी की वजह से वोट नहीं डाल पाए।