
राजस्थान और तेलंगाना में मतदान जारी है। राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। वहीं तेलंगाना के पूरे 119 सीटों के लिए वोट दिए जा रहे हैं। मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
लेकिन EVM में खराबी मतदाताओं के उत्साह में खलल डाल रही है। राजस्थान के जयपुर स्थित बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण 20 मिनट तक मतदान बाधित रहा। ये खराबी उस वक्त देखने को मिली जब वोट डालने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता पहुंचे थे।
जयपुर के अलावा बीकानेर में भी ईवीएम खराबी की शिकायत मिल रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ईवीएम में खराबी की वजह से अभी तक वोट नहीं डाल पाए हैं।
Rajasthan: Union minister Arjun Ram Meghwal stands in a queue to cast his vote at polling booth no. 172 in Bikaner. #RajasthanElections pic.twitter.com/OD306IafM8
— ANI (@ANI) December 7, 2018
दरअसल राजस्थान के बीकानेर पूर्व विधानसभा में बूथ नंबर 172 की EVM ख़राब होने की वजह से लगभग एक घंटे ख़राब रही जिसकी वजह से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल लाइन में इंतजार करना पड़ा।
चुनाव से ठीक पहले एकसाथ कैसे हुई 3 अधिकारियों की मौत! कहीं EVM पर कोई खुलासा तो नहीं करने वाले थे ?
यही हाल फतेहपुर शेखावाटी के इंडियन स्कूल में देखा जहां कंट्रोल यूनिट की एलईडी ख़राब हुई जिसके बार मशीन बदलकर मतदान शुरू किया वहीं सवाई माधोपुर के पिपलाई में 20 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ.
Rajasthan: Voters create ruckus at polling booth no. 253 and 254 in Ahor constituency of Jalore as voting has been halted following EVM malfunction. #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/v67aloFU9B
— ANI (@ANI) December 7, 2018
भरतपुर में भी कई जगहों पर ईवीएम खराबी देखी गई साथ ही राजस्थान के बून्दी के छात्रपुरा बूथ पर 40 मिनट बाद फिर से शुरु हुआ मतदान, ईवीएम मशीन में खराबी के चलते मतदान में रुकावट आई। वहीँ अहोर के जालौर विधानसभा में में EVM खराबी की वजह से मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
EVM सुरक्षित है तो भाजपा नेताओं के होटल में कैसे पहुंच जाती है, क्या चुनाव आयोग झूठा है ?
बता दें कि राजस्थान की 199 और तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। तेलंगाना में सुबह सात बजे से और राजस्थान में आठ बजे से वोट डाले जा रहे हैं। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी कड़ा मुकाबला है मगर चुनाव दर चुनाव EVM खराबी परेशानी का सबब बनती जा रही है।