राजस्थान और तेलंगाना में मतदान जारी है। राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। वहीं तेलंगाना के पूरे 119 सीटों के लिए वोट दिए जा रहे हैं। मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

लेकिन EVM में खराबी मतदाताओं के उत्साह में खलल डाल रही है। राजस्थान के जयपुर स्थित बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण 20 मिनट तक मतदान बाधित रहा। ये खराबी उस वक्त देखने को मिली जब वोट डालने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता पहुंचे थे।

जयपुर के अलावा बीकानेर में भी ईवीएम खराबी की शिकायत मिल रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ईवीएम में खराबी की वजह से अभी तक वोट नहीं डाल पाए हैं।

दरअसल राजस्थान के बीकानेर पूर्व विधानसभा में बूथ नंबर 172 की EVM ख़राब होने की वजह से लगभग एक घंटे ख़राब रही जिसकी वजह से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल लाइन में इंतजार करना पड़ा।

चुनाव से ठीक पहले एकसाथ कैसे हुई 3 अधिकारियों की मौत! कहीं EVM पर कोई खुलासा तो नहीं करने वाले थे ?

यही हाल फतेहपुर शेखावाटी के इंडियन स्कूल में देखा जहां कंट्रोल यूनिट की एलईडी ख़राब हुई जिसके बार मशीन बदलकर मतदान शुरू किया वहीं सवाई माधोपुर के पिपलाई में 20 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ.

भरतपुर में भी कई जगहों पर ईवीएम खराबी देखी गई साथ ही राजस्थान के बून्दी के छात्रपुरा बूथ पर 40 मिनट बाद फिर से शुरु हुआ मतदान, ईवीएम मशीन में खराबी के चलते मतदान में रुकावट आई। वहीँ अहोर के जालौर विधानसभा में में EVM खराबी की वजह से मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

EVM सुरक्षित है तो भाजपा नेताओं के होटल में कैसे पहुंच जाती है, क्या चुनाव आयोग झूठा है ?

बता दें कि राजस्थान की 199 और तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। तेलंगाना में सुबह सात बजे से और राजस्थान में आठ बजे से वोट डाले जा रहे हैं। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी कड़ा मुकाबला है मगर चुनाव दर चुनाव EVM खराबी परेशानी का सबब बनती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here