‘बीजेपी हार रही है और इसे यूपी की 80 में से 17 सीटें भी नहीं मिलेंगी। कांग्रेस को सात से आठ सीटें मिलेंगी और मायावती/अखिलेश का प्रदर्शन बेहतरीन होगा।’ ऐसा कहना है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिन्होंने न्यूज़ चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए बीजेपी की हार की भविष्यवाणी ही कर दी है।

दरअसल पीएम मोदी अपने हर भाषण में खुद कि सरकार को मजबूत बताते हुए विपक्षी दल के गठबंधन को महामिलावट कहते नज़र आते है। साथ ही ये भी कहते हुए नज़र आते है कि विपक्ष खिचड़ी वाली सरकार बनाने का आरोप भी लगाते है।

पीएम मोदी के इन बयानों को दरकिनार करते हुए ‘खिचड़ी बनने में क्या गलत है? आपके पास चावल, दाल या आलू की सब्जी भी हो सकती है, इसे खिचड़ी में एक साथ रखा जाता है।

ममता बोलीं- अगर हिटलर जिंदा होता, तो मोदी की करतूतों को देखकर खुदकुशी कर लेता

पीएम मोदी की लगातार गिरती भाषा पर ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को पता होना चाहिए कि वे पीएम हैं और जब वे बात कर रहे हैं, तो लोग सुन रहे हैं। राजनीतिक भाषण भी संस्कृति का हिस्सा है। एक गुंडे को मैं गुंडा ही कहूंगी, लेकिन मैं इस तरह की बात नहीं करती।

पीएम मोदी के लिए कोई रेटिंग ना देने वाली ममता ने कहा कि मैं उनकी कोई रेटिंग नहीं कर सकती। वे फासीवादी से भी बदतर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे बंगाल में जो कर रहे हैं वह आपातकाल से ज्यादा है। वे सब कुछ चला रहे हैं। सभी अधिकारी चुनाव आयोग के अधीन हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here