प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीट वाराणसी अब दिलचस्प हो गई है। समाजवादी पार्टी ने पीएम मोदी को कड़ी टक्कर देने उतरे पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दिया है। अभी तक जिस सेना के कंधे पर हाथ रखकर मोदी अबतक वोट मांग रहे थे, अब एक सेना का जवान उनके खिलाफ मुद्दों की लड़ाई लड़ रहा है।

आज यूपी के बाँदा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तेज बहादुर के बारे में बोलते हुए कहा कि, ‘हमारा जवान असली है। उसने सरहद पर देश की सेवा की है, देश की रक्षा की है।”

उन्होंने पीएम मोदी कर तंज कसते हुए कहा कि, “जब से हमने बनारस में एक सिपाही को लड़ा दिया है। तेज बहादुर फौज का सिपाही रहा है वो असली चौकीदार है जिसने वर्दी पहनी है, इन्होने देश की सीमा की सुरक्षा की है।

अब योगी के मंत्री ने मोदी के बजाए ‘असली चौकीदार’ पर जताया भरोसा, तेज बहादुर को दिया समर्थन

लेकिन बीजेपी वाले कहते हैं कि इनकी वजह से देश सुरक्षित है। मगर हम कहते हैं कि हमारे नौजवान और जो जवान हैं जो भर्ती होकर सीमा पर गए हैं उनकी वजह से हमारा देश सुरक्षित है। बीजेपी की वजह से नहीं बल्कि सेना की वजह से देश सुरक्षित ।

समाजवादी पार्टी ने पहले शालिनी यादव को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया था मगर, अब तेज बहादुर यादव को टिकट देकर राष्ट्रवाद पर राजनीति करने वाले नरेंद्र मोदी को बड़ी चुनौती पेश किया है।

तेज बहादुर ने वाराणसी का चुनावी माहौल बदल दिया है, उन्होंने नरेंद्र मोदी के चौकीदार होने की दावेदारी पर सीधी चोट कर दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इससे महागठबंधन को बड़ा फायदा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here