economic slowdown
Economic Slowdown

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में रहने वाले मधुर नाम के शख्स ने अपने बेटे और बेटी को मारकर मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है की मधुर डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहा था।

जानकारी के मुताबिक, मधुर की रेगमाल बनाने की फैक्ट्री थी। मगर उस फैक्ट्री को 6 महीने पहले बंद करना पड़ा। इसके बाद से मधुर काफी डिप्रेशन में था। वो अपने मोबाइल में मोटीवेशनल विडियो भी देखता था मगर उसे फ्रसटेशन से छुटकारा नहीं मिल रहा था।

साहेब, सूर्य नमस्कार से पीठ तो मज़बूत करेंगे लेकिन अर्थव्यवस्था मज़बूत करके बेरोज़गारी दूर नहीं करेंगे

पुलिस के मुताबिक, शाम 6:45 पर ईस्ट शालीमार बाग इलाके से पीसीआर कॉल हुई जिसमें बताया गया कि ‘मधुर जी ने एक बच्चे का मर्डर कर दिया है’ कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर 2 बच्चों की लाश अलग अलग बेड पर पड़ी हुई थी। छानबीन में पता चला कि बच्चों की मां मार्किट गई थी जो वारदात के बाद घर पहुंची लेकिन पिता वहां मौजूद नहीं था।

पुलिस जांच शुरू ही हुई थी कि मेट्रो पुलिस ने खबर दी कि पिता मधुर ने हैदरपुर मेट्रो स्टेशन पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है। पुलिस ने सभी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

6 साल में अर्थव्यवस्था चौपट करने वाले मोदी को 64 साल दिए होते आज हम पत्थर से चिंगारी निकाल रहे होते

आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश में रोज़गार की स्थिति बेहद खराब है। लोगों को अपने उद्योग बंद करने पड़ रहे हैं। अभी हाल ही में पेश हुए बजट से भी लोगों को काफी उम्मीदें थीं मगर बजट में माध्यम वर्ग को कुछ विशेष राहत नहीं मिली है। शालीमार इलाके की यह घटना कोई आम बात नहीं है। आए दिन इस तरह की घटनाए समाज में घटित हो रही हैं जो कि बेहद चिंताजनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here