gargi college
Gargi College

दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आए दिन यहां यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैंपस में पुलिस के सामने ही गुंडे घुसते हैं और हिंसा-छेड़छाड़ जैसी वारदात को अंजाम देते हैं। जेएनयू के बाद अब गार्गी कॉलेज (Gargi College) में गुंडो द्वारा लड़कियों से छेड़खानी का मामला सामने आया है।

ख़बरों के मुताबिक, गुरुवार की शाम 6.30 बजे कॉलेज में ऐनुअल फंक्शन चल रहा था। इसी बीच तकरीबन 100 बदमाशों का झुंड कॉलेज के गेट पर इकट्ठा हुआ और गेट तोड़कर क़लेज के अंदर घुस गया। इसके बाद ये बदमाश कार्यक्रम में रुकावट पैदा करने लगे। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ छेड़खानी की।

एक छात्रा ने न्यूज़ 18 को घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘मैं वहां थी, लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। मेरी फ्रेंड्स ने बताया कि उनकी कमर में भी हाथ लगाया गया। छत्रा ने बताया कि सबसे शर्मनाक ये था कि पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन उसने गुंडों को नहीं रोका।

छात्रा के मुताबिक, इतना सब होने पर भी कॉलेज स्टाफ और पुलिस सपोर्ट नहीं कर रही थी। उन्होंने हमसे ये कहा कि आपको इतना ही अनसेफ फील होता है तो कॉलेज ही क्यों आते हो, फेस्ट में क्यों आते हो।

वहीं एबीपी न्यूज़ को एक छात्रा ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि हर तरफ चीख पुकार सुनायी दे रही थी। उसने बताया कि बदमाशों से बचकर भागने की कोशिश के बीच जब एक छात्रा खुले में पहुंची तो शराबियों ने उसे दबोच लिया और तीन बार उसे छुआ। 40 मिनट तक उसे बदमाशों के बीच चंगुल में रहना पड़ा। छात्रा बताती है, “जब मैं खाली जगह पहुंती तो एक बदमाश ने मेरे ऊपर मास्टरबेट कर दिया”।

कॉलेज कैंपस में छात्राओं से छेड़खानी के इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। ये मामला आज लोकसभा में भी उठाया गया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सदन में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से सवाल पूछते हुए कहा कि गार्गी कॉलेज का ऐनुअल फंक्शन छात्राओं के लिए दर्दनाक बन गया। उनके साथ कैंपस में जबरन घुसे बाहरी छात्रों ने छेड़छाड़ की। मंत्रालय इस मामले में क्या कार्रवाई करने जा रहा है।

वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “गार्गी कॉलेज में जो हुआ, उसपर हैरान हूं। अगर छात्र अपने कॉलेज परिसर में सुरक्षित नहीं, तो वो कहां सुरक्षित रहेंगे? अमित शाह के गृह बनने के बाद दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here