ABP News
ABP News

चुनावी सीजन में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर करीब एक घंटे का इंटरव्यू दिया है। पूरे इंटरव्यू में दो पत्रकारों ने पीएम मोदी से सवाल किये। कुछ सवाल तो ठीक थे मगर एंकर रुबिका लियाकत ने वही पुराना सवाल पूछा जो हर पत्रकार उनसे पूछ चुका है।

रुबिका ने पीएम मोदी से पूछा- मैं भी इंसान हूँ आप भी इंसान है, मेरी भी दो आँखें है आपकी भी दो आँखें है मेरे साथ कई बार ऐसा होता है जब थक जाती है और कह देती हूँ मैं थक गई हूँ आपके साथ ऐसा क्यों नहीं होता आप क्यों नहीं थकते है? क्या आप कोई टॉनिक लेते है इसके पीछे का क्या राज़ है?

पत्रकार रोहिणी का सवाल- न्यूज चैनलों की गाड़ियों से सप्लाई हो रहे कैश की जांच कब करेगा EC?

इस सवाल इसपर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे जब थकान महसूस होती है तब मैं पुलिस और सेना के लोगों को याद करता हूँ वो कैसे ईमानदारी से काम करते है। मुझे रुकने का हक़ नहीं मुझे थकान नहीं होती क्योंकि मेरे ऊपर लोगों के प्रति कमिटमेंट है इसलिए मुझे थकान मंजूर नहीं है।

वहीं पत्रकार के ऐसे सवाल पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। सिसोदिया ने लिखा- पत्रकारिता के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री से पूछा गया अब तक का सबसे सीधा, तीखा और जन-उपयोगी सवाल।

वायनाडः राहुल-प्रियंका ने पेश की इंसानियत की मिसाल, रैली रोककर घायल पत्रकारों की बचाई जिंदगी

देश की जनता इसी सवाल के जवाब का तो इंतज़ार कर थी।।चुनावों से ठीक पहले इस सवाल को पूछने का साहस दुनिया के कम ही पत्रकारों में मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here