कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आचार संहिता का उलंघन करने वाले बीजेपी नेताओं के प्रति आयोग के ढुलमुल रवैए के खिलाफ सख्त ऐतराज जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में चुनाव आयोग के खिलाफ सख़्त टिप्पणी की है।

सुरजेवाला ने कहा है कि क्या चुनाव आयोग का ‘मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट’ अब ‘मोदी कोड ऑफ कंडक्ट’ बन गया है।

सेना का अपमान करने वालों को चुनाव आयोग लिख रहा प्रेम पत्र

सेना का अपमान करने वाले योगी आदित्यनाथ को खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर सुरजेवाला ने आयोग पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा है, ”आदित्यनाथ भारतीय सेना का अपमान करते हैं और चुनाव आयोग उन्हें ‘प्रेम पत्र’ लिखता है, नीति आयोग के उपाध्यक्ष न्याय योजना को कोसते हैं – चुनाव आयोग कहता है ‘आगे से मत करें’.।, ”चुनाव आयोग सत्तासीन ताक़तों को सच्चाई का आईना दिखाने से घबरा क्यों रहा है?” ।

जब EC ने आजम खान के भाषण पर लगा दी रोक

आपको बताते चलें कि आजम खान ने 8 अप्रैल-2014 को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते करगिल युद्ध में शामिल मुस्लिम सैनिकों पर टिप्पणी की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए आजम खान के भाषणों और रैलियों पर रोक लगा दी थी। वहीं यूपी के सीएम योगी के बयान को पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह भी देशद्रोह की संज्ञा दे चुकें हैं। इसके बाद भी चुनाव आयोग ने सावधानी बरतने का आदेश देते हुए छोड़ दिया है।

नीति आयोग के अध्यक्ष को भी सतर्कता बरतने का दिया आदेश

आपको बताते चलें कि चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके ‘मोदीजी की सेना’ वाले बयान पर हल्की नाराज़गी जताते हुए छोड़ दिया है और भविष्य में ऐसी टिप्पणियों में सावधानी बरतने को कहा है।

वहीं आयोग ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में घोषित ‘न्याय योजना’ की नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा की गयी आलोचना को EC ने आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। आयोग ने उन्हें इस मामले में भविष्य में ‘‘सतर्कता” बरतने की नसीहत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here