‘धर्म’ अलग चीज है और ‘राजनीति’ अलग। मगर, जब धर्म को राजनीति में घसीट लिया जाए तो धर्म भी मौजूदा राजनीति के कीचड़ में गंदा हो जाता है। ऐसा ही कुछ देश की सबसे बड़ी पार्टी ‘भारतीय जनता पार्टी’ (बीजेपी) कर रही है। धर्म के नाम पर रोटियां सेकने वाली इस पार्टी के नेताओं ने हद्द ही कर दी।

शाहजहांपुर के भाजपा नेता मनोज कश्यप ने एक सभा में भगवान शिव, भगवान राम और भगवान हनुमान को ‘चौकीदार’ बता दिया। हिन्दू धर्म के ठेकेदार बनकर हिन्दुओं को बरगलाने वाले बीजेपी के नेता ने हिन्दुओं के भगवान को भी चौकीदार बता दिया। यानि पीएम नरेन्द्र मोदी, और उनके मंत्री और सभी भाजपा के चौकीदार रूपी नेता ईश्वर हो गए? क्योंकि भाजपा नेता ही शिव और राम को चौकीदार बता रहे हैं।

जरा कल्पना कीजिए अगर यही बयान किसी कांग्रेस के नेता या किसी अन्य विपक्षी दल के नेता ने दिया होता तो बीजेपी उस नेता का और उस पार्टी का क्या करती! जी हाँ इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है क्योंकि, भाजपा और उसके नेता ये समझते हैं कि हिन्दू देवी-देवता उसकी जागीर हैं वो ईश्वर के बारे में कुछ भी बोल सकते हैं। देश की जनता को ये समझना होगा कि धर्म अलग है राजनीति अलग।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि मनोज कश्यप माइक से नाम ले रहे हैं और जनता उनका अनुसरण कर रही है। पहले वो कहते हैं ‘मेरा अपना’ जनता इसपर कहती है ‘चौकीदार’, फिर वो कहते हैं मेरा शंकर, मेरा राम है, वो मेरा हनुमत! इसके बाद जनता कहती है चौकीदार इसी को कहा गया है ‘मुँह में राम, बगल में छुरी’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here