अमेठी से राहुल गांधी को हराने के तमाम दावे करने वाले पीएम मोदी और स्मृति ईरानी को इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

घबराईए नहीं मोदी-स्मृति को यह परेशानी ना ही चुनाव आयोग से है और ना ही धन-बल की कमी की। यह परेशानी है रैली के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को नहीं मिलने वाली लोगों की।

गोदी मीडिया के एसी वाले टीवी स्टूडियों में बैठे न्यूज एंकर कांग्रेस को हराने में भले ही अपना सब कुछ दाव पर लगा चुके हैं, लेकिन ज़मीनी हकीक़त कुछ और है।

आज अमेठी में स्मति ईरानी की रैली थी जिसमें ईरानी ने अपनी आदतानुसार राहुल गांधी से कई सवाल किए और भाषण भी दिया।

ABP न्यूज़ सर्वे: एक बार फिर अमेठी से हारेंगी स्मृति ईरानी, राहुल गांधी को मिलेगी बड़ी जीत

लेकिन रैली से प्राप्त वीडियो के अनुसार इस सभा में आने वाले सभी लोग बाहरी थे, क्योंकि इरानी की रैली में आने के लिए अमेठी से लोग नहीं मिल रहे हैं जिसके कारण बीजेपी कार्यकर्ता दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को भर-भर कर ला रहे हैं।

इन लारी चालकों से बात करने पर वह साफ बयां करते हैं कि ये लोग यहां के नहीं सब बाहर से गाड़ियों से बुलाए गए हैं। इस सच्चाई के अलावा एक दूसरी सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि लोग इस बार भी बीजेपी को हारने की बात स्वीकार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here