केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना करने वाले BJP नेताओं पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने जोरदार हमला बोला है।

रागिनी ने कहा है कि BJP के वे नेता जो राहुल गांधी के दक्षिण भारत के वायनाड से चुनाव लड़ने पर हारने के भय से भागने का आरोप लगा रहे हैं उनको अपनी गिरेबान में झांक लेना चाहिए।

BJP नेताओं के आरोपों का जवाब देने के लिए रागिनी ने BJP नेताओं के चुनावी इतिहास का एक चिठ्ठा भी ट्टीट किया है। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के तीन स्थानों से चुनाव लड़ने का जिक्र किया है।

रागिनी के अनुसार साल 1957 में अटल बिहारी बलरामपुर, मथुरा, लखनऊ अर्थात तीन सीटों से चुनाव लड़ा था। इसके बाद साल 1991 में आडवाणी दिल्ली व गांधीनगर से और 2014 में खुद पीएम मोदी वडोदरा और वाराणसी से चुनाव लड़ा था।

अनुराग,कोंकणा समेत 616 कलाकारों ने की BJP के खिलाफ़ वोट करने की अपील, कहा- नफ़रत को हराएं

रागिनी के इस खुलासे के बाद करण थापर जैसे देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने बीजेपी के इतिहास की पोल खोल दी है।

वैसे रागिनी नायक के इस ट्टीट के बाद राहुल गांधी, रायबरेली और अमेठी के मुद्दे पर दिन भर ट्टीव करने वाले बीजेपी के फेक मास्टर डिग्री धारी नेताओं को बगले झांकते देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here