कांग्रेस शासित राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण से बढ़ रहे मामलों के चलते स्थिति ‘आउट ऑफ़ कंट्रोल’ हो रही है। जिसके चलते राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में कई पाबंदियां भी लगा दी गई है।

बीते 7 दिनों के अंदर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के लगभग एक लाख मामले सामने आए हैं। राज्य में बिगड़ रहे हालात को देखते हुए गहलोत सरकार ने प्रदेश में 2 जिलों के बीच आवाजाही पर भी सख्त नियम बना दिए हैं।

इस वक्त राज्य में कोरोना संक्रमण के लगभग 1.36 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं।

बताया जाता है कि राजस्थान की जोधपुर में कोरोना संक्रमण काफी बेकाबू हो रहा है। हर दिन संक्रमित की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है।

ऐसे में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना से बिगड़ रहे हालात पर चर्चा करने और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जोधपुर एम्स पहुंचे थे। इसके बाद वह एमडीएस अस्पताल भी गए।

इस कड़ी में न्यूज़ चैनल News 24 ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है।

जिसमें केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत अजीबोगरीब दावा कर अपने बेटे के लिए रो रही महिला को दिलासा दे रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बीमार बेटे की माँ मदद मांग रही है।

जिसे शांत करवाते हुए केंद्रीय मंत्री कह रहे हैं कि आपका बेटा ठीक हो जायेगा, आप चिंता मत कीजिये। डॉक्टर मरीजों का इलाज बहुत ही अच्छी तरह कर रहे हैं।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री के इर्द-गिर्द डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ में मौजूद है। महिला को शांत करवाते हुए वह कहते हैं कि आप बालाजी को नारियल​​​​​​​ चढ़ाओ, सब ठीक हो जाएगा।

भगवान सब ठीक कर देंगे। इतना कहने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वहां से निकल जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here