‘वे राष्ट्रवादी थे। उस समय क्या परिस्थिति रही होगी, जो उन्होंने यह निर्णय लिया, हमको इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस बयान में जिसे कथित तौर पर राष्ट्रवादी बताया जा रहा है वो महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे।’

ये बयान मध्यप्रदेश की विधानसभा में महू क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले और भाजपा की प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष उषा ठाकुर का है। उन्होंने ये बात टीवी चैनल के साथ साथ देवी अहिल्या जन्मोत्सव समिति के कार्यक्रम में ये बातें कही। एक तरफ तो प्रधानमंत्री मोदी गोडसे पर बयान देने वाली भोपाल से नवनिर्वाचित सांसद प्रज्ञा ठाकुर की निंदा करते है।

ये कहते हुए नज़र आते है की वो जिंदगीभर माफ़ नहीं पायेंगे। अब उनके बयान देने के बाद भले ही प्रज्ञा ठाकुर ने माफ़ी मांग ली हो। मगर उषा ठाकुर को कौन समझाए की नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी का हत्यारा था उससे ज्यादा या कम कुछ भी नहीं।

न्यू इंडिया! अखिलेश लड़कियों की सफलता पर लैपटॉप देते थे और हिंदू महासभा चाकू-तलवार दे रही है

उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लिखा- प्रधानमंत्री जी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं MP में उनकी विधायक उषा ठाकुर गांधी जी के हत्यारे गोडसे को राष्ट्रभक्त बता रही है, क्या ये सब कुछ अकारण हो रहा है या इसके पीछे गांधी जी को बदनाम करने की कोई सोची समझी रणनीति है?

विपक्षी दलों का बीजेपी पर हमेशा से आरोप रहा है की दिखावे के लिए महात्मा गांधी का सम्मान करती है। उसके बाद जब मौका मिलता है तो उनके खिलाफ ज़हर भी वही उगलती नज़र आती है। ये पहला मौका नहीं जब नाथूराम गोडसे को नायक तौर पर पेश करना वैसा ही जैसा दाग को अच्छा बताना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here