भारतीय बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या के समर्थन में अब मोदी सरकार के मंत्री उतर चुके हैं।

नितिन गडकरी ने इकॉनोमिक टाइम्स के एक कार्यक्रम में कहा कि कोई शख्स अगर एक बार ब्याज न लौटाए तो उसे अपराधी बना देना गलत है। गडकरी ने कहा कि किसी को एकदम से चोर बता देना गलत है।

दरअसल नितिन गडकरी से विजय माल्या पर जब सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 40 साल विजय माल्या नियमित भुगतान करता रहा था, ब्याज भर रहा था। 40 साल बाद जब वो एविएशन में गया। उसके बाद वो अड़चन में आया तो वो एकदम से चोर हो गया?

CBI मामले में बुरी फंसी मोदी सरकार, लालू यादव को फंसाने से लेकर माल्या को भगाने तक की कॉल का मिला रिकॉर्ड

गडकरी ने माल्या का समर्थन करते हुए कहा कि जो पचास साल ब्याज भरता है वो ठीक है, पर एक बार वो डिफॉल्ट हो गया तो तुरंत सब फ्रॉड हो गया?

ये मानसिकता ठीक नहीं। गडकरी का ये बयान तब आया है जब मोदी सरकार माल्या को विदेश से वापस लाने की तैयारी कर रही है।

खुलासा : माल्या को भगाने में PM मोदी का हाथ! CBI ने लिखित में कहा था- माल्या को गिरफ्तार ना करें

हैरान करने वाली बात ये भी है कि गडकरी के इस बयान विजय माल्या ने अपना समर्थन देते हुए इसे सोशल मीडिया पर रिट्वीट किया है। इस रिट्वीट कई मायने निकाले जा सकते है।

अगर गडकरी के बयान पर गौर किया जाये तो अगर कोई सालों से नियम फॉलो करे और अगर एक बार नियम तोड़ दें तो उसपर एक्शन नहीं लिया जाना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here