पांच राज्यों में बीजेपी की हार का ठीकरा सीएम योगी के सर पर भी फोड़ा जा रहा है। उनकी अपनी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगीजी द्वारा हनुमान जी की जाति बताए जाने के कारण ही सिर्फ राजस्थान में ही 50 सीटों पर हरवा दिया।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनता का गुस्सा एससी एसटी एक्ट के खिलाफ भी फूटा है।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की चुनावी हार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मैं भले ही बीजेपी के साथ हूँ मगर उनकी गलत बातों का समर्थक नहीं हूँ।

राजभर ने कहा कि सीएम योगी ने हनुमान की जाति बताकर राजस्थान में 50 सीटें हरवा दी जाति बताना कहीं से भी ज़रूरी नहीं था। यही वजह रही कि हनुमानजी को दलित बताने वाले बयान की वजह से बीजेपी उस क्षेत्र के आसपास की 50 सीटें हार गई।   

राजभर ने कहा कि हार के कारणों में से एक कारण एससी एसटी एक्ट के सरकार की मनमानी भी थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जांच के बाद ही किसी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का केस दर्ज होगा।

मगर मोदी सरकार ने इसे पलट दिया और तत्काल FIR दर्ज किये जाने का एक्ट लागू करवा दिया इस फैसले से भी राज्यों में बीजेपी को हार सामना करना पड़ा है।

बता दें कि पांच राज्यों में बीजेपी की हार की कोई एक वजह नहीं है। मगर इसपर अगर गौर किया जाये तो जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल चुनाव में हुआ उससे जनता में गलत संदेश गया।

जनता से साफ़ कर दिया की अब भड़काऊ भाषण से नहीं अच्छे कामकाज की बातों से ही सत्ता में देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here