
इन दिनों BJP अपनी जनसभाओं में भीड़ जुटाने को लेकर संघर्ष करती नज़र आ रही है। बीजेपी की ज़्यादातर जनसभाओं में भीड़ के न जुटने की ख़बर अब आम हो चुकी है।
दिलचस्प बात तो यह है कि पार्टी अब भीड़ जुटाने के लिए लोगों का मनोरंजन करती नज़र आ रही है।
मामला हरियाणा के पानीपत का है। जहां BJP के मेयर प्रत्याशी अवनीत कौर के लिए आयोजित की गई एक जनसभा में भीड़ को रोकने के लिए बीजेपी नेताओं को डांस करना पड़ा।
इस जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था। लेकिन उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही बारिश शुरु हो गई और लोग वहां से जाने लगे।
BJP की हार पर बोले कीर्ति आज़ाद- भक्तों का ‘पप्पू’ अब भक्तों का ‘पापा’ बन गया
जिसके बाद लोगों को रोकने के लिए सूबे के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार और BJP विधायक महिपाल ढांडा सहित मंच पर मौजूद सभी BJP नेता बारिश में गानों पर नाचने लगे। वहां मौजूद लोगों ने नेताओं के ठुमकों का जमकर लुत्फ उठाया।
बताया जा रहा है कि बारिश शुरु होने से पहले भी जनसभा में ज़यादा लोग नहीं जुटे थे। जनसभा की ज़्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी थीं, लेकिन बारिश शुरु होने के बाद जो थोड़े से लोग मौजूद थे उन्होंने भी जनसभा को छोड़कर जाना शुरु कर दिया था। ऐसे में BJP के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया को मंच की कमान संभालनी पड़ी।
5 राज्यों में BJP की हार के बाद फिर बढ़े तेल के दाम, कर्नाटक चुनाव के बाद भी हुई थी बढ़ोतरी
उन्होंने मंच का संचालन करते हुए लोगों से बारिश में जनसभा को न छोड़कर जाने की अपील करते हुए वहां मौजूद तमाम नेताओं को मंच पर बुला लिया और लोगों से कहा कि अगर आप बारिश रुकेंगे तो यहां मौजूद तमाम नेता आपके लिए डांस करेंगे।