लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद लगातार मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। चाहे वो आईटी सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम की घटना हो जहां एक मुस्लिम को रोककर उससे जबरन धार्मिक नारे लगवाने के लिए कहा गया। चाहे बिहार का बेगुसराय हो जहां एक शख्स का सिर्फ नाम पूछकर ही गोली मार दी गई।

ऐसे मामलों पर जमकर हमला बोलने वाले आईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक भाषण दिया। जिसमें उन्होंने हमेशा की तरह प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए देश के मुसलमानों को सन्देश देने की कोशिश की।

चुनाव के बाद GDP औंधे मुँह गिरी, लोग बोले- मोदी को वोट करने वालों के लिए ये कोई मुद्दा नहीं

देश के मुसलमानों को भाजपा के सत्‍ता में आने से डरना नहीं चाहिए। मुसलमान देश के हिस्‍सेदार हैं किराएदार नहीं। अगर कोई यह समझ रहा है कि हिंदुस्‍तान के वजीर-ए-आजम 300 सीटें जीत कर हिंदुस्‍तान पर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो सकेगा।

वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर कि असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा। ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्‍तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्‍तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्‍सेदार रहेंगे।

कर्नाटक निकाय चुनाव में कांग्रेस आगे, बघेल बोले- अगर लोकसभा चुनाव भी निष्पक्ष होता तो नतीजे यही होते

भारत का कानून, संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म का पालन करें। मुसलमानों की धार्मिक स्‍वतंत्रता के अधिकार पर उन्होंने कहा था जब भारत के प्रधानमंत्री मंदिर जा सकते हैं तो हम भी गर्व के साथ मस्जिद जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here