सविंधान बदल देने की धमकी देने वाली बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए पंकजा मुंडे ने कहा, जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते है। उनके गले में बम बांधो और किसी दुसरे देश भेज दो।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक सैनिक सीमा पर लड़ता है वैसे आप सैनिकों कि तरह लोकतंत्र के लड़िये।

दरअसल बीजेपी नेता पंकजा मुंडे महाराष्ट्र के झलाना में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट अपील करने पहुंची हुई थी। जहाँ उन्होंने कहा कि वे पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई? मैं कहती हूं कि राहुल गांधी के गले में बम बांधो और वहां (पाकिस्तान) भेज दो।

पंकजा मुंडे ने किया 106 करोड़ का मोबाइल घोटाला, 6 हज़ार का मोबाइल देकर बनाया 8777 का बिल!

आजकल लोग खड़े हो जाते हैं और नरेंद्र मोदी से सवाल करने लगते हैं, मोदी भी इन लोगों को नहीं जानते हैं, लेकिन फिर वे पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई?, स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए?, उनके गले में बम बांधो और हेलिकॉप्टर से फेंक दो। ये लोग आर्मी पर संदेह कर रहे हैं। जिस तरीके से जवान सीमा पर लड़ते हैं उसी तरह आप को भी सैनिकों की तरह लोकतंत्र के लिए लड़ना चाहिए।

ऐसा नहीं है कि पंकजा मुंडे ऐसा बयान पहली बार दिया हो। इससे पहले भी सविंधान बदलने का दावा कर चुकी है। जिसे लेकर विपक्षी नेताओं ने उनपर जमकर निशाना साधा था और उनकी जमकर किरकिरी भी थी अब इस बयान देना ना की शर्मनाक है बल्कि मौजूदा राजनीती में फसादी भी जिससे सिर्फ नफरत को बढ़ावा मिल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here