pankaja munde

प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आते ही डिजिटल इंडिया का नारा दिया था। जिसका मकसद सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना था। मगर एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की माने तो बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने इसमें भी घोटाला कर दिया है। धनंजय का आरोप है कि पंकजा मुंडे ने 106 करोड़ रुपये का मोबाइल घोटाला किया है।

दरअसल पिछले दिनों 28 फरवरी को महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने 30 जिलों में 85,452 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 1।02 लाख पैनासोनिक एलुगा 17 मोबाइल फोन खरीद कर दिया। आरोप है कि इसकी कीमत बढ़ाकर दिखाई गई, क्योंकि बाज़ार में जिस मोबाइल की कीमत 6,400 रुपये है उसे पंकजा मुंडे ने बिल में 8,777 रुपये का दिखाया।

इस योजना में पंकजा मुंडे के महिला और बाल विकास विभाग मंत्रालय ने  5,100 अतिरिक्त हैंडसेट खरीदे, जो पंकजा ने बैंगलोर स्थित मैसर्स सिस्टेक आईटी सॉल्यूशन, प्राइवेट लिमिटेड से खरीदे। एनसीपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब इतनी बड़ी खरीद करनी होती है तो पहले कंपनी को सत्यापित किया जाना चाहिए था।

धनंजय मुंडे ने कहा कि जिस कंपनी का पता ठिकाना नहीं और सरकार से उस कंपनी की बात भी नहीं ऐसे में अगर यही मॉडल बाज़ार से 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, तो कंपनी ने इसे 8,777 रुपये क्यों ख़रीदा? इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

गौरतलब हो कि इस फोन में सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मियों को सिम कार्ड और इंटरनेट पैक के साथ दिए गए। धनंजय सीएम देवेंद्र फडणवीस से मांग की इस मोबाइल खरीद को फौरन रोका जाना चाहिए और एक जांच समिति गठित की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here