भोपाल से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करने वालों में अब अमित शाह का नाम शामिल हो गया है। कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने कहा कि हिंदू आतंकवाद के नाम पर एक फर्जी केस बनाया गया था, जिसमें उन्हें फंसाया गया था। काफी लंबे समय तक अदालतों में केस चला था, जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया है।

दरअसल प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे पर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जांच आयोग ने सुनवाई के दौरान एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि जब प्रज्ञा के खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो उन्हें छोड़ क्यों नहीं देते।

तब हेमंत ने कई तरह के सवाल पूछे, जिस पर मैंने जवाब दिया कि इसे भगवान जाने। इस पर करकरे ने कहा कि तो, क्या मुझे भगवान के पास जाना होगा।

साध्वी का आरोप निकला झूठा! मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट- प्रज्ञा को नहीं किया गया था टॉर्चर

उस समय मैंने करकरे से कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा। उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था और सवा माह के भीतर ही आतंकवादियों ने उसे मार दिया था।

हिंदू मान्यता है कि परिवार में किसी का जन्म या मृत्यु होने पर सवा माह का सूतक लगता है। जिस दिन करकरे ने सवाल किए, उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था, जिसका अंत आतंकवादियों द्वारा मारे जाने से हुआ।

ऐसे बयान पर शाह ने सोनिया गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी जब यूपीए के राज में बटला एनकाउंटर हुआ था, तब सोनिया ने आंसू बहाए थे। क्या उन्होंने कभी शहीदों के लिए आंसू बहाए हैं।

साध्वी प्रज्ञा पर भड़की IPS एसोसिएशन, कहा- शहीद हेमंत करकरे के अपमान की हम निंदा करते है

इस बयान पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही कहने वाली कसाब की बहन प्रज्ञा के समर्थन में एक और देशद्रोही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here